अध्यापन विभाग में विद्ममान कक्षा कक्ष अत्यन्त सुन्दर शिल्प से युक्त एवंं प्रकाश एवं पर्याप्त हवादार है। छात्र की सुविधा हेतु पाणिनि कक्ष में प्रक्षेपक यन्त्र (प्राेजेक्टर) की भी व्यवस्था है।