विश्‍ववि‍द्यालय के अध्‍यापन वि‍भाग स्‍थि‍त केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय में – वेद, पुराण, धर्मशास्‍त्र, ज्‍योति‍ष, व्‍याकरण प्रभृति वि‍वि‍ध विषय के 4000 से अध‍िक छात्रोपयोगी ग्रन्‍थ, पत्रिकाएं एवं सन्‍दर्भ ग्रन्‍थ हैं। सचि‍त्र एवं महार्घ दुर्गासप्‍तशती भी छात्रों के अवलोकनार्थ उपलब्‍ध है। जो क‍ि अत्‍यन्‍त बृहदाकार एवम् आकर्षक है।